विशेषण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(101) 'गुणवाचक विशेषण' के कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
उत्तर- (D)

(102) चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये हैं, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए?
(A) भूमि-भौम
(B) मृत्यु-मरत
(C) लाठी-लठैत
(D) रस-रसिक
उत्तर- (C)

(103) विशेषण के चार भेदों के सामने शब्द दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए?
(A) गुणवाचक विशेषण - सुगंधित
(B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
(C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
(D) सार्वनामिक विशेषण - कोई
उत्तर- (C)

(104) 'अत्यंत' शब्द में कौन-सा क्रिया विशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक
(B) स्थाणवाचक
(C) कालवाचक
(D) रीतिवाचक
उत्तर- (A)

(105) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण का वाक्य होगा?
(A) वह बहुत थक गया है
(B) वह अभी-अभी गया है
(C) वह अंदर बैठा है
(D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है
उत्तर- (A)

(106) 'कृष्णा धीरे-धीरे चला' वाक्यांश के 'धीरे-धीरे' शब्द में किस क्रिया-विशेषण का रूप हैं?
(A) कालवाचक क्रिया-विशेषण
(B) करणवाचक क्रिया-विशेषण
(C) निश्चयवाचक क्रिया-विशेषण
(D) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
उत्तर- (D)

(107) 'पापी' में कौन-सा विशेषण है?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) परिमाणवाचक विशेषण
उत्तर- (C)

(108) 'वह थोड़ा बीमार है'- इस वाक्य में 'थोड़ा' में कौन सा क्रियाविशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(B) कालवाचक क्रियाविशेषण
(C) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(D) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
उत्तर- (A)

(109) 'मेरा घर इसी शहर में हैं- में कौन सा विशेषण है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण
उत्तर- (B)

(110) अनुमान का विशेषण होगा?
(A) अनुमानित
(B) अनुमति
(C) अनुमानक
(D) अनमित
उत्तर- (A &B)

(111) 'जैसा काम वैसा दाम' में 'जैसा' किस व्याकरणात्मक कोटि का हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय
उत्तर- (A)

(112) 'पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रही है' 'धड़ाधड़' में शब्द का कौन-सा रूप हैं?
(A) क्रिया-विशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (A)

(113) 'उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है'- वहाँ कुशाग्र कौन-विशेषण है?
(A) परिमाणबोधक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (D)

(114) 'राम की गाय बहुत काली है' वाक्य में 'काली' शब्द है?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (C)

(115) सही युग्म पहचानिए?
(A) काले-टोपी
(B) सुनहरी-पत्ता
(C) दुबला-पतला-लड़का
(D) उड़ता हुआ-चिड़िया
उत्तर- (C)

(116) 'उत्साह' शब्द का विशेषण है?
(A) अत्साह
(B) उत्साहित
(C) उत्साव
(D) उत्साही
उत्तर- (B)

(117) निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
(A) मैं कल नहीं जाऊँगा
(B) यह फूल सुन्दर है
(C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा
(D) आज शाम को मत आना
उत्तर- (C)

(118) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
(A) मैं कहता हूँ कि तुम गोपाल जाओ
(B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें
उत्तर- (B)

(119) ''मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया'' में विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)

(120) 'काफी' में कौन सा विशेषण हैं?
(A) निश्चित परिमाण वाचक
(B) अनिश्चित परिमाण वाचक
(C) निश्चित संख्यावाचक
(D) अनिश्चित संख्यावाचक
उत्तर- (B)